अपने Computer/Laptop में Hard disk Partition कैसे करे || पूरी जानकारी

तो दोस्तो कैसे है आप लोग हमें पूरी उम्मीद है कि आप सब बहुत अच्छे होंगे आज हम आपके लिए computer से related एक और कमाल कि post लेकर आए है। और आज इस पोस्ट में जो जानकारी हम आपको देने वाले है वो आपके बहुत काम आने वाली है चलिए सबसे पहले तो आपको यह बता देते है कि आज हम क्या नया सीखने वाले है। आज हम बात करने वाले है hard disk का partition कैसे करते है यानी कि अपने computer के hard disk को अलग अलग भागो में कैसे बाटा जाता है इसके बारे में आज हम इस post में जानने वाले है।
Computer me hard disk partition kaise kare
दोस्तो हमें आज के समय में laptop या computer के बारे में जानकारी होना चाहिए क्योंकि यह हमारे profession के लिए भी जरूरी होता है। Hard disk का partition करना एक बेसिक जानकारी होती है computer के बारे में जिसके बारे में हमें पता होना चाहिए क्योंकि अगर आप अपने काम में या फिर किसी भी तरह से आप कंप्यूटर का उपयोग अधिक करते है तो इसके बारे में आपको पता होना चाहिए। चलिए सबसे पहले हम यही समझ लेते है कि harddisk partition क्या होता है और उसके बाद हम इसकी पूरी प्रॉसेस के बारे में भी जानेंगे।
{getToc} $title={Table of Contents}

Hard Disk Partition क्या है इसकी जानकारी

दोस्तों पहले आपको short मे यह समझा देते है कि hard disk क्या होता है हार्ड डिस्क को hhd (hard disk Drive) के नाम से भी जाना जाता है और इसका काम data को स्टोर करके रखना होता है। हम इसे एक तरह का storage device कह सकते है। अब इसके partition के बारे में बात करते है। Partition का मतलब होता है अलग - अलग भागो में विभाजित करना यानी कि आपके pc कि hard disk मे केवल एक ड्राइव होती है तो उसमें आपका सभी डेटा होता है पर आप hard disk का partition करके अपने डेटा को कई जगह स्टोर कर सकते है इससे आपको data की जरूरत पड़ने पर उसे ढूंढने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है। तो चलिए अब hhd का partition कैसे करना है इसके बारे में भी जान लेते है।

Hard Disk Drive (hhd) का partition कैसे करे। 

दोस्तो अब बारी आती है सबसे जरूरी बात जानने और समझने कि hard disk का partition कैसे किया जाता है हम आपको इसकी पूरी प्रोसेस नीचे बता रहे है आप सभी स्टेप्स अच्छे से फॉलो करके partition करना सिख जाएंगे और कुछ समझ नहीं आता है तो कमेंट में हमसे पूछ सकते है।

STEP-:1 अपने कंप्यूटर की home screen पर आपको This pc वाले folder पर right click करना इससे popup खुलेगा इसमें manage के option का चुनाव करे.
click on manage option
STEP-:2 आपके सामने एक new windows खुलेगा इसमें आप disk management पर click करके उस drive को चुने जिसका आपको partition करना है और उसके बाद एक tab खुलेगा यहां पर आपको shrink volume पर click करना है।
click shrink volume
STEP-:3 Next tab में आपको drive size select करने के लिए बोला जाएगा यानी जिस ड्राइव का पार्टीशन करके आप जो new drive बना रहे है उसका size कितना होगा यह आपको set करना है।
Select size for disk management
नोट -: Size mb के हिसाब से होगी जैसे अगर आपको 1gb की drive बनानी है आपको 1024 लिखना होगा। क्योंकि 1 gb = 1024 mb होता है। वही अगर 10 जीबी की बनानी है तो फिर आपको 10240 लिखना होगा। हमें उम्मीद है कि आपको यह बात अच्छे से समझ आई होगी।
STEP-:4 आपका drive बन कर तैयार हो गया है और इसका नाम unallocated होगा आप इस बाद में कभी भी change कर सकते है। फिलहाल drive को पब्लिक करने के लिए उस पर राइट click करे और new simple volume को select करे।
click new simple volume
STEP-:5 इसके बाद आपके सामने कुछ पेज खुलते रहेंगे तो यहा आपको next-next पर click करना है। और last page मे आपको finish पर क्लिक करना है।
click on finish button
अब आपका काम पूरा हो गया है अब आप चाहे तो अपने pc में जाकर देख सकते है आपके hard disk का partition होकर new drive create हो गई है। आप अपने pc में जाकर देख सकते है आपकी new drive बन कर तैयार है। आप इस इमेज में भी देख सकते है।
दोस्तो hard disk drive partition कैसे करते है यह तो हम जान चुके है अब आपका एक सवाल जरूर होगा कि hhd partition क्यो करके इसका हमें क्या फायदा होगा या फिर इससे हमें कोई नुकसान है तो चलिए आपको हम यह सब भी क्लियर कर देते है ताकि आपको harddisk partition करने में कोई समस्या ही ना हो।

हार्ड डिस्क partition करने के फायदे

पहले तो ये जान लीजिए कि हार्ड डिस्क का पार्टीशन करने के कोई नुकसान नहीं है और यह हमारी अपनी मर्जी है कि हम partition करे या फिर नही। वही अगर हम इसके फायदे की बात करे तो आप ही सोचिए अगर आपके pc में सिर्फ एक drive है और अगर उसमें कोई problem हुई तो आपको उसे reset करना होगा इससे आप उस ड्राइव के रखा डेटा भी clear हो जाएगा वहीं अगर आप hard disk का partition करके new drive बना लेते है तो आप उसमें भी अपना जरूरी डेटा रख सकते है इससे आपके किसी drive में समस्या आई भी तो आपके आस backup के तौर पर दूसरी drive मे भी डेटा रहेगा और यह hard disk partition करने का एक बहुत अच्छा advantage है.
हमारी दूसरी post भी पढ़ें -:

Conclusion

हमने आज फिर से computer के बारे में कुछ नया सीखा और जाना कि कैसे हम कंप्यूटर मे harddisk partition कर सकते है और हम यही उम्मीद करते है कि आपको सब कुछ अच्छे से समझ आया होगा लेकिन फिर भी अगर कुछ problem होती है हार्ड डिस्क पार्टीशन करने में तो आप हमें जरूर बताए ताकि हम आपको अच्छे से इसके बारे में समझा सके कि computer मे hard disk partition कैसे होता है.
आपको हमारी यह पोस्ट अगर अच्छी लगी है और आपको इस पोस्ट से help मिली है तो आप उसे अपने दोस्तों के साथ share कर सकते है ताकि हमारी बताई हुई जानकारी और भी लोगों तक पहुंचे हम आगे भी आपको इसी तरह से computer से related जानकारी देते रहेंगे इसलिए आप अभी हमारी website से जुड़ सकते है ताकि आपके पास हमारे computer से related सभी new update सबसे पहले मिल सके हम जल्दी नई जानकारी के साथ आपसे मिलते है तब तक के लिए good by आपका दिन अच्छा हो.

Post a Comment

Previous Post Next Post