दोस्तो आज हम आपको लिए एक बहुत अच्छी जानकारी लेकर आए है इसलिए अगर आप एक beginner है और अभी अभी ही कंप्यूटर सीखना शुरू किया है तो यह post आपके बहुत काम आने वाली है इसमें आपको आज हम अपने किसी भी laptop या फिर computer में folder कैसे create करते है इसकी जानकारी देने वाले है तो अगर आपको भी नहीं पता है कि अपने laptop या pc में folder कैसे बनाते है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है सिर्फ इस एक ही पोस्ट में आपकी computer में folder बनाने से related सारी परेशानी दूर हो जाएगी। फोल्डर तो हम बनाना सिख लेंगे पर उससे पहले हम आपको यह जानकारी देंगे कि फोल्डर क्या होता है और इसका क्या उपयोग है।
जब हम किसी के बारे में कुछ जान और सिख रहे है तो हमें पूरी जानकारी लेना चाहिए इसलिए हम पहले फोल्डर के बारे में जानेंगे और इसका उपयोग कैसे करना है और उसके बाद फोल्डर बनाना भी सिख लेंगे। तो चलिए दोस्तो अब बाते बहुत हो गई है हम ज्यादा समय ना लेते हुए इसके बारे में जान लेते है।
{getToc} $title={Table of Contents}
Computer में Folder क्या है in hindi
दोस्तो हमारे laptop या computer में बहुत सारा data होता है जिनका उपयोग हम रोज करते है तो यह सब डेटा हमारे pc के स्टोरेज में किसी folder में save होता है ये folder auto create होते है पर हम अपनी पसंद के हिसाब से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में बहुत सारे फोल्डर बना सकते है।
इसका एक फायदा यह भी होता है कि हम अपनी पसंद के हिसाब से folder बना कर उसमें डाटा रख सकते है इससे हमें यह भी पता होता है कि हम किस फोल्डर में अपना कौनसा डेटा रखते है इससे हमें अपना data और file को ढूंढने में भी आसानी होती है।
Folder का उपयोग क्यों करते है
दोस्तो चाहे mobile हो या फिर computer फोल्डर तो दोनो के लिए बहुत उपयोगी है क्योंकि फोल्डर का उपयोग कई तरह से किया जा सकता है। आप अपने Personal data को छुपाने के लिए फोल्डर का उपयोग कर सकते है या फिर आप अपने mobile के डाटा को अलग अलग category में डालना चाहते है तो उसके लिए भी आप अलग अलग फोल्डर बना सकते है इससे आपको अपने किसी भी डेटा को ढूंढने में आसानी होगी क्योंकि आप याद रहेगा कि आपने किस फोल्डर में कौनसा data रखा हुआ है। वैसे देखा जाए तो फोल्डर का काम अपने data को store करने और data को छुपाने के लिए ही किया जाता इसके अलावा इसका कोई और काम नहीं होता है अब बारी है कि folder create कैसे करते है इसके बारे में बात करने की तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते है।
Computer या laptop में folder कैसे बनाए
दोस्तो अपने कंप्यूटर या laptop में folder बनाने कि प्रोसेस बहुत आसान है आपको बस नीचे बताए हुए कुछ आसान से स्टेप्स follow करना है।
STEP-:1 सबसे पहले आप अपने pc को चालू करे और file manager में चले जाए यहां सभी folder जो आपके pc में है वो दिखाई जायेंगे। अब आपको right click करना है जिससे एक popup खुलेगा अब आपके सामने कुछ option आयेंगे इसमें new folder को चुने।
STEP-:2 फिर आप अपने folder का जो भी नाम रखना चाहते है वो लिखे और ok करे आपका folder बन कर तैयार हो जाएगा।
अब आपका फोल्डर तो बन कर तैयार हो चुका है और आप इसका उपयोग कर सकते है अब बात आती है कि आप इस फोल्डर में data कैसे डालेंगे तो चलिए अब हम इसके बारे में भी आपको बता देते है।
Folder में कोई फाइल कैसे add करे
अगर आप अपने बताए हुए नए folder में कोई data या file add करना चाहते है तो इसके proces भी बहुत आसान है। आप इसके लिए सबसे पहले तो जो भी फाइल या data अपने folder में डालना चाहते है उसको copy करे और अपने फोल्डर में जाकर paste करे। अगर अगर आप अपने folder में कोई ऐसा डेटा add करना चाहते है जो आपके फोन में या फिर किसी और pc में रखा है तो सबसे पहले आप उसको अपने कंप्यूटर या laptop में transfer करे और उसके बाद जहां भी वो डेटा आपके pc में गया है वहा से उसको copy करके अपने बनाए हुए folder में डाल सकते है। इस तरह से आप अपने folder में कोई भी Data/File डाल सकते है।
Folder कि security कैसे करते है
दोस्तो folder को बनाने के बारे में तो हम जान गए है पर आप चाहे तो अपने फोल्डर में privacy के लिए उसमें password भी लगा सकते है इससे यह होगा कि अगर आपके pc में कोई ऐसा डेटा आप store करके रखते है जो आप चाहते की उसको कोई भी access नही कर पाए तो आप या तो अपने folder को छुपा सकते है या फिर उसमें password लगा सकते है इससे ये होगा कि फोल्डर कहा छुपाया गया है वो भी सिर्फ आपको पता होगा और फोल्डर पर क्या पासवर्ड लगाया गया है वो भी बस आपको पता होगा और यह काम कैसे करना है इसके बारे में हम पहले ही आपको एक post में बता चुके है तो अगर आपको फोल्डर में security लगाना है तो उसके लिए आप नीचे इस post को पढ़ सकते है।
Final words
तो दोस्तो आज हमने सिख लिया है कि हम कैसे बड़ी आसानी से folder को बना कर उसमें डाटा रख सकते है अब अगर आपको भी अपने कंप्यूटर या laptop में कोई फोल्डर बनाना है तो आप हमारे बताए हुए तरीके से बना सकते है और अगर किसी स्टेप में समस्या आती है या फिर कुछ समझ नहीं आया तो हमें comment करके बताए हम आपकी help करेंगे और आपको आगे की जानकारी का update देंगे। दोस्तो अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने जानने वाले के साथ share करे ताकि और भी लोग हमारी वेबसाइट के बारे में जान सके हम आगे भी आपको कंप्यूटर और लैपटॉप की जानकारी देते रहेंगे इसलिए आप हमारे साथ जुड़े रहे हम जल्दी आपके लिए नई जानकारी लेकर आने वाले है अभी के लिए हम आपसे विदा लेते है फिर मिलेंगे।