Mobile मे password क्यो लगाया जाता है
दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते हैं, आखिर मोबाइल में पासवर्ड क्यों लगाया जाता है। तो मैं आपको बता दूं आज के समय में ज्यादातर लोगों की इंफॉर्मेशन मोबाइल में ही होती है। जैसे फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि। यह फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट इतने ज्यादा इंर्पोटेंट होते हैं कि अगर यह किसी दूसरे व्यक्ति के पास चले जाए तो वह उनका गलत उपयोग भी कर सकते हैं।
- Computer me Android App kaise chalaye
- Computer hang hone par kaise thik kare.
- Call divert kaise kare.
इसलिए उनकी सेफ्टी के लिए ज्यादातर मोबाइल मे पासवर्ड लगाए जाते हैं। ताकि उन्हें किसी भी दूसरे व्यक्ति से बचाया जा सके। इसलिए मोबाइल में ज्यादातर पैटर्न या फिर नंबर lock लगाया जाता है। और आज के समय में मोबाइल एप्लीकेशन भी आ गई है, जो बहुत तरीके से मोबाइल को lock करने की सुविधा प्रदान करती है। अगर आप गलती से भी अपना पासवर्ड भूल जाते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे मोबाइल पासवर्ड कैसे तोड़ा या हटाया जाता है। मोबाइल का पासवर्ड तोड़ने के लिए ज्यादा ज्यादातर टाइम में मोबाइल को Reset किया जाता है। लेकिन मोबाइल को Reset करने से पहले हमें कुछ बातों का पता होना चाहिए। जो हम यहाँ पर नीचे बताएंगे।
Mobile को Reset करने से पहले कोन सी बाते याद रखे
दोस्तों ज्यादातर समय में मोबाइल पासवर्ड को तोड़ने के लिए मोबाइल को रिसेट किया जाता है। मोबाइल को रिसेट करने से पहले आप अपने मोबाइल में जितने भी इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट होते हैं, उन्हें किसी पेनड्राइव या कंप्यूटर में कॉपी कर लेना चाहिए। क्योंकि मोबाइल रिसेट करने पर उसमें मौजूद सारा डाटा डिलीट हो जाता है। अगर आपके फोन में मेमोरी कार्ड लगा है तो उसे बाहर निकाल ले, और जब मोबाइल को रिसेट करते हो तब बीच में मोबाइल को switch off ना करें, और ना ही बैटरी को बाहर निकाले। नहीं तो मोबाइल dead होने का ज्यादा खतरा हो जाता है।
Mobile का पासवर्ड कैसे तोड़े या हटाये -
हम आपको मोबाइल का पासवर्ड हटाने के कुछ तरीके बता रहे हैं। जिनका उपयोग करके आप आसानी से किसी भी मोबाइल का पासवर्ड तोड़ सकते हैं।
(1) Restore the factory setting का उपयोग करके -
Step 1- सबसे पहले आप अपने मोबाइल को off कर दे। और आप मोबाइल से मेमोरी कार्ड को निकाल दे।
Step 2- इसके बाद आप मोबाइल को switch off यानी बंद करने वाले बटन और वॉल्यूम बटन दोनों को एक साथ दबाए।
Step 3- अब कुछ ही सेकंड के बाद आपका मोबाइल on होने के बजाय आपकी स्क्रीन ओपन होगी। मतलब आप यहा पर में Recovery Mode में पहुंच जाएंगे जो आप यहां नीचे देख सकते हैं।
Step 4- यहाँ पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। आप यहां पर वॉल्यूम वाले बटन से ऊपर - नीचे जा सकते हैं। तो आप यहां पर wipe data/ factory reset वाले ऑप्शन पर जाएं, और फिर आप पावर on/off वाले बटन को क्लिक कर दें। या दबा दे।
Step 5- इसके बाद आपका मोबाइल रिसेट होना चालू हो जाएगा। और रिसेट होने के बाद आपका पासवर्ड भी रिमूव हो जाएगा।
Step 6- बात मोबाइल को on कर ले। और फिर आप बिना पासवर्ड के भी अपने मोबाइल को चला सकते हैं। और आप अपना नया पासवर्ड भी डाल सकते हैं। यहां पर आपके फोन में जो data था वह गायब या डिलीट हो जाएगा। लेकिन आपके मेमोरी कार्ड का डाटा डिलीट नहीं होगा। क्योंकि आपने मेमोरी कार्ड को निकाल दिया था। तो इस तरह आप किसी भी मोबाइल का पासवर्ड हटा सकते हैं, या तोड़ सकते हैं, या फिर रिमूव कर सकते हैं।
(2) अगर ऊपर वाला तरीका आपको मुश्किल लगता है, तो आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके भी पासवर्ड को तोड़ सकते हैं। दोस्तों हम यहां पर जो प्रोसेस बता रहे हैं वह xiaomi MI A1 की है। अगर आपके पास कोई सा दूसरा मोबाइल है, तो थोड़ा बहुत ही अंतर आएगा। लेकिन पूरे प्रोसेस यही होगी।
Step 1- सबसे पहले आप अपने फोन की setting मे जाए।
Step 2- अब यहां पर आप system वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3- अब आप यहां पर advanced वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4- अब आप यहां पर Reset Options पर क्लिक करें।
Step 5- अब आप यहा Erase All Data (factory reset) वाले option पर क्लिक करे।
Step 6- अब आप यहां पर RESET PHONE पर क्लिक करें, और ok पर क्लिक कर दें।
अब यहां पर आपका फोन रिसेट हो जाएगा।
(3) Google Account की सहायता से -
दोस्तों आप google account की सहायता से भी अपने मोबाइल का पासवर्ड रिमूव कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें।
Step 1- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में 5 बार गलत पैटर्न लॉक डालें। जिससे आप की स्क्रीन लॉक हो जाएगी। और आपको 30 सेकंड तक wait करने को कहा जाएगा।
Step 2- जैसे ही स्क्रीन लॉक होगी, तो फिर स्क्रीन के नीचे वाले भाग पर forgot pattern के नाम से ऑप्शन होगा। इस पर क्लिक करें।
Step 3- अब यहां पर आपसे अपने google account का user name और पासवर्ड डालने को कहा जाएग। तो आप यहां पर वह user name और password डाले, जो आप अभी आपके मोबाइल में उपयोग कर रहे हैं।
Step 4- अब आप यहां पर "sign in" पर क्लिक करें।
Step 5- इसके बाद आपको यहां पर नया पैटर्न लॉक का ऑप्शन मिलेगा। आप यहां पर New पैटर्न lock बना दे।
आपका पुराना pattern lock रिमूव हो जाएगा। तो दोस्तों इस तरह से आप अपने मोबाइल में या किसी भी मोबाइल का पासवर्ड रिमूव कर सकते हैं, हटा सकते हैं, या तोड़ सकते हैं। मुझे उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी पसंद आई होगी।
- call waiting kya hota hai. ise mobile me kyo activate kiya jata hai.
- computer ka password kaise remove kare.
Conclusion
दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट में किसी भी मोबाइल का पासवर्ड कैसे तोड़े या रिमूव करे। इसके बारे में जानकारी दी है। अगर आपको अभी भी इस पोस्ट में कुछ लगेे, या हमारी पोस्ट में कुछ सुधार करने की जरूरत है, या फिर हमारी इस पोस्ट से असंतुष्ट है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और अगर आपको हमारी पोस्ट मोबाइल का पासवर्ड कैसे रिमूव करें। हिंदी में अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp group, Facebook और Social Media Site's पर शेयर करें। अभी के लिए बस इतना ही मिलते हैं, अगली पोस्ट में। हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।आपका दिन शुभ हो।
Post a Comment