दोस्तो आज हम आपके लिए एक new post लेकर आए है मोबाइल में ऐसे बहुत सारे features होते है जिसका उपयोग हम नही करते है और ऐसा ही एक feature double tap lock भी है, और इस यह post ऐसे लोगो के लिए बहुत काम की साबित होने वाली है जिसके Mobile का power button यानी कि मोबाइल को बंद और चालू करने वाला बटन खराब हो गया है। आज हम आपको Mobile में double tap lock feature के बारे में बताने वाले है। Double Tap lock एक ऐसा feature है जिसमे आप mobile कि screen पर 2 बार tap करके mobile को बंद और चालू कर सकते है।
आप जरा सोच कर देखिए कि mobile में पावर button काम करना बंद कर देगा तो फिर अपने phone को बंद और चालू कैसे करेंगे। आपको इसके लिए अपने mobile का power button ठीक करवाना होगा लेकिन आपके सामने भी ऐसी situation आती है तो ऐसे में अगर आप mobile में double tap lock को on रखते है तो फिर आपको power button का काम ही नहीं पड़ेगा क्योंकि आप screen पर tap करके भी mobile को बंद और चालू कर सकते है। आपको वैसे भी मोबाइल को बंद और चालू करने के लिए इसका ही उपयोग करना चाहिए क्योंकि आप power button का अगर कम use करते है तो power button जल्दी खराब नही होगा। थोड़ा detail में समझते है कि double tap lock क्या होता है।
Mobile में Double Tap lock क्या होता है
Mobile में double tap lock एक तरह से mobile को बंद और चालू करने का shortcut है यह mobile में दिया जाने वाला एक कमाल का फीचर है हालाकि आपको यह feature smartphone में देखने को मिलता है और आप इसका use तब भी कर सकते है जब आपका power button काम नही करता है जो काम आप पावर बटन को दबा कर करते है वही काम आप double tap lock कि मदद से भी कर सकते है। और इसका use करने से आपका power button भी खराब होने से बचा सकते है। अब बारी आती है की mobile इसे activate कैसे करते है तो चलिए इसके बारे में जान लेते है।
अपने Mobile में Double Tap Lock कैसे लगाए जानिए
Mobile में double tap lock लगाने का option आपको mobile कि settings में देखने को मिल जायेगा तो आप इसके लिए नीचे बताए हुए steps को अच्छे से follow करे और अगर कुछ समझ नहीं आता है हमे बताए हम आपकी मदद करेंगे।
STEP-:1 सबसे पहले आप mobile कि settings में चले जाए आपको setting का option menu में देखने को मिल जायेगा।
STEP-:2 अब सेटिंग में जाने के बाद आपको Home Screen & Lock Screen का option ढूंढना है जैसे ही आपको मिल जाए इस पर click करे।
STEP-:3 इसमें आपको फिर से screen से related बहुत सारे option देखने को मिलेंगे और नीचे ही आपको Double tap lock का भी option मिलेगा जो off होगा इस पर click करके इसे on करे।
जैसे ही आप इसे on करते है आपके मोबाइल में double tap lock का feature enable हो जाता है और अब आप बिना power button के भी mobile को बंद और चालू कर सकते है। चलिए अब हम आपको इसके बारे में guide कर देते है कि आपको इसका उपयोग कैसे करना है।
Double tap lock feature का उपयोग कैसे करे
अब सवाल आता है कि double tap lock को चालू करने के बाद इसका उपयोग कैसे करते है तो आपको इसके बारे में पहले ही बता देते है की इस feature का use करना बहुत आसान है। जब भी आप mobile को double tap lock कि मदद से off करना चाहते है तो उसके लिए आप सबसे पहले मोबाइल कि home screen पर आ जाए और यहा पर screen पर कही भी 2 बार tap करे और आपको fast tap करना है जैसे ही आप ऐसा करते है आपको phone off हो जायेगा। वही जब फोन बंद है तो आपको उसी बंद screen पर जल्दी जल्दी 2 बार tap करना है इससे आपका phone चालू हो जायेगा। और इस तरह से आप double tap lock का उपयोग कर सकते है।
Mobile से double tap lock कैसे हटाये
देखिए आपको इसके बारे में भी पता होना चाहिए की अगर हम अपने mobile में double tap lock को activate कर लेते है तो उसको फोन से कैसे हटाना है इसके बारे में भी पता होना चाहिए। मोबाइल से double tap lock को हटाने का process भी बहुत आसान है जिस तरह से हमने इसे लगाया ठीक वैसे ही आप इसे हटा सकते है।
- Mobile setting में जाए।
- home screen के option पर क्लिक करे।
- Double tap lock को off करे।
बस यही करना है और आपके mobile se double tap lock पूरी तरह से हट जायेगा। उम्मीद है आपको सब कुछ समझ आया होगा तो चलिए अब हम आपको इस lock को लगाने के फायदे भी बता देते है।
Double Tap lock लगाने के फायदे
Double Tap Lock का उपयोग करने के बहुत सारे फायदे है तो चलिए अब हम इन्हें भी जान लेते है देखिए सबसे पहला advantage तो यही है कि इसे चालू करने के बाद हमे power button का ज्यादा use नही करना होता है और इसी वजह से हमारा power button जल्दी खराब नही होता है। इसके अलावा अगर आपका power button अचानक से काम करना बंद कर देता है तो आप इस feature का उपयोग करके भी mobile को बंद और चालू कर सकते है। और वही अगर हम देखे तो इस feature का कोई भी नुकसान नहीं है इसलिए आपको इसे अपने मोबाइल में चालू रखना चाहिए।
Last Words
दोस्तो यह थी double tap lock कि पूरी जानकारी और हमे पूरी उम्मीद है कि आपको सब कुछ बहुत अच्छे से समझ आया होगा और अगर आपको कुछ और भी doubt है तो आप हमे comment करके पूछ सकते है। अब आप अपने mobile में कभी भी double tap lock को on या फिर off कर सकते है। चलिए दोस्तो आज हम इस post को यही पर खत्म करेंगे और आपको हमारा post अच्छा लगा है तो आप हमारी website को अपने दोस्तो के साथ जरूर share करे और इसे ही post daily पढ़ने के लिए अभी हमारी website को subscribe करे ताकि आपको new update कि जानकारी सबसे पहले मिल सके हम जल्दी new post के साथ मिलेंगे।
Tags:
Mobile