हेलो दोस्तों कैसे हैं, आप लोग। आज के हमारे पोस्ट में आपका स्वागत है। दोस्तों अगर आप जियो फोन Jio Phone का उपयोग करते हैं, और अगर आपको जियो फोन में पासवर्ड लगाना नहीं आता है, और आप जियो फोन में पासवर्ड लगाना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। हम आपको आज बताने वाले हैं, जियो फोन jio phone में पासवर्ड कैसे लगाया जाता है। हम आपको यहां पर कुछ ऐसे आसान से स्टेप बताएंगे, जिसकी सहायता से आप आसानी से जियो फोन (Jio phone) में पासवर्ड लगा सकते हैं। और अपने फोन को सिक्योर या सुरक्षित कर सकते हैं। तो चलिए अब बिना देर किए शुरू करते हैं। लेकिन इससे पहले हम जान लेते हैं, जिओ फोन क्या है। और इसमें कौन-कौन से फीचर्स है।
जियो फोन क्या है(what is jio phone in hindi)-
दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं, जिओ फोन (jio phone)भारत का कीपैड स्मार्टफोन है। जिसमें यूजर को फोन की कम कीमत के साथ-साथ इसके अंदर बहुत सारे अच्छे फीचर मिल जाते हैं। इसमें हमें सस्ते कॉल के साथ-साथ डाटा भी मिल जाता है। यह 4G सपोर्ट करने वाला कीपैड मोबाइल स्मार्टफोन है। इस मोबाइल में कंपनी की ओर से अच्छे ऑफर दिए जाते हैं। इस फोन में हम what's app, Facebook, youtube आदि का उपयोग भी कर सकते हैं। बहुत सारे लोगों को what's app, facebook, youtube चलाना पसंद होता है। और यह सारे feature हम android phone में उपयोग कर सकते हैं।
लेकिन एंड्रॉयड फोन थोड़े ज्यादा महंगे होते हैं, जिसके कारण आम लोगों के लिए उन्हें खरीद पाना थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए बहुत सारे यूजर्स इसकी कीपैड वाले स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं। क्योंकि इसमें आपको लगभग वह सभी सोशल मीडिया app या feature मिल जाएंगे, जो एंड्रॉयड फोन में ज्यादा उपयोग किए जाते हैं। जैसे- facebook, what's app, youtube, instagram आदि। और लोग इस कीपैड स्मार्टफोन में इन सोशल मीडिया app को चलाकर बखूबी उपयोग भी कर रहे हैं। जिओ फोन बहुत ही कम समय में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है। और आज के समय में ज्यादातर लोगों के पास जिओ फोन देखने को मिल जाएगा।
Jio Phone में पासवर्ड क्यों लगाए?
दोस्तों हमारे फोन में कई सारी ऐसी इंफॉर्मेशन या पर्सनल जानकारी होती है, जो हम किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहते हैं। हमारे फोन में कई सारे फोटो, वीडियो होते हे, जो हम सब से छुपाना चाहते हैं। ताकि वह किसी गलत व्यक्ति के हाथ में ना जाए, और वह उसका गलत तरीके से फायदा ना उठा सके।
कई बार हमारा फोन गलती से दोस्त या परिजन के हाथ में चला जाता है, जिससे वह मोबाइल में image, video आदि को देखने लगते हैं। ऐसी सिचुएशन में अगर हमारे फोन में पासवर्ड लगा होगा तो कोई बात नहीं, और अगर पासवर्ड नहीं लगा होता है, तो हमारे लिए प्रॉब्लम भी हो सकती है। अगर वह iamge, video, document किसी गलती गलत हाथ में चले जाए, और वह उनका गलत इस्तेमाल करता है, तो हमें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस तरह की समस्या से बचने के लिए फोन में पासवर्ड लगा जाता है। ताकि हमारा डाटा सिक्योर रहें, सुरक्षित रहें।
दोस्तों जहां तक हम स्मार्टफोन की बात करें तो उसमें हमें पैटर्न पासवर्ड, नंबर लॉक पासवर्ड, फिंगरप्रिंट पासवर्ड, और अब तो नए वाले स्मार्टफोन में फेस अनलॉक पासवर्ड की भी देखने को मिल जाते हैं। लेकिन दोस्तों हमें जियो फोन में अन्य स्मार्टफोन की तरह पैटर्न लॉक, फेस लॉक, और फिंगर लॉक लगाने का फीचर तो नहीं मिलता है, लेकिन इसमें हमें 4 अंकों वाला pin password फीचर जरूर मिलता है। जिसकी सहायता से हम अपने फोन में पासवर्ड लगा कर उसे सिक्योर कर सकते हैं, और अपने फोन को दूसरे व्यक्तियों से सुरक्षित कर सकते हैं। दोस्तो अगर आप भी जियो फोन में pin password कैसे लगाया जाता है, यह जानना चाहते हैं, तो आप हमारे साथ आखिरी तक बने रहे। हम आपको यहां पर pin password कैसे लगाया जाता है, इसके आसान से तरीके बताएंगे। जिसका उपयोग करके आप आसानी से जियो फोन में पासवर्ड लगा सकते हैं।
Jio Phone में पासवर्ड कैसे लगाए?
दोस्तों jio phone में पासवर्ड लगाना बहुत ही आसान है। आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से पासवर्ड लगा सकते हैं। लेकिन दोस्तों अब यहां पर प्रॉब्लम यह होती है, कि कुछ लोगों को इंग्लिश (english) में मोबाइल चलाना पसंद होता है, तो कुछ लोगों को ज्यादा पढ़े लिख नहीं होते हैं, जिन्हें English ज्यादा समझ नहीं आती है, वह हिंदी में मोबाइल को चलाना पसंद करते हैं। इसलिए हम आपको यहां पर hindi और english दोनों में पासवर्ड कैसे लगाएं यह बताने वाले हैं। जिससे english और hindi दोनों यूजर को समझ में आ जाए। जो लोग फोन को में English language का उपयोग करते हैं, वह इन स्टेप को फॉलो करें।
Methed 1-
(•) सबसे पहले आपको अपने जियो फोन (jio phone) के कीपैड लॉक को अनलॉक करना है। इसके लिए आप 🌟 (स्टार) बटन को थोड़ी देर तक दबाए। फोन अनलॉक करने के बाद आपको Home Button यानी बीच वाले बटन को दबाना है।
(•) अब आपको फोन की सेटिंग में जाना है, और यहां पर privacy & security वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
(•) अब आपको यहां पर screenlock का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करना है।
(•) screen lock पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर दो ऑप्शन दिखेंगे, ON और OFF का। आप यहां पर अपने फोन का पासवर्ड बना रहे हैं, इसलिए
ON पर क्लिक करें।
(•) ON पर क्लिक करते ही आपके सामने यहां पर create a password का 4 अंकों वाला box open का होगा। आप यहां पर वह 4 अंक डाल दे, जो आप याद रख सके। और इसके बाद आपको नीचे confirm the password के box में वही 4 अंक डालना है, जो आपने ऊपर डाले थे।
(•) इसके बाद आपको यहां पर नीचे Right Side में create का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दें।
(•) जैसे ही आप create पर क्लिक करोगे, आपके जियो फोन में पासवर्ड लग जाएगा। अब आपका पासवर्ड लॉक काम कर रहा है, या नहीं यह देखने के लिए आपको रेड बटन पर क्लिक करके Home बटन आप पर आना है। और फिर फोन को लॉक लगाने के लिए * 🌟 (स्टार) बटन को कुछ समय के लिए दबाएं। अब आपका फोन लॉक हो जाएगा। अब आपको फोन को अनलॉक करना है, इसके लिए आपको 🌟 बटन को थोड़ी देर तक दबाना है। अब आप से यहां पर 4 अंकों का पासवर्ड डालने को कहा जाएगा, तो आप यहां पर वह 4 अंक डाले जो अपने पासवर्ड बनाते, क्रिएट करते समय डाले थे।जैसे ही आप 4 अंकों वाला पासवर्ड डालेंगे आपका फोन सक्सेसफुली अनलॉक हो जाएगा।
Method 2-
जो लोग मोबाइल को हिंदी में भाषा में उपयोग करते हैं, वह इन स्टेप को फॉलो करें।
(•) सबसे पहले आप अपने फोन की सेटिंग को ओपन करें।
(•) अब आपको यहां पर स्क्रीन लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
(•) अब आपको यहां पर ऑन और ऑफ दो ऑप्शन दिखाई देंगे, तो आप यहां पर ऑन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
(•) अब आपको यहां पर एक पासकोड बनाए लिखा हुआ दिखाई देगा, तो आप यहां पर कोई से भी 4 अंक डाल दे, जो आप याद रख सके।
(•) अब आपको यहां पर पासकोड की पुष्टि के लिए लिखा हुआ दिखाई देगा, तो आप यहां पर दोबारा वही 4 अंकों डालें, जो आपने ऊपर डाले थे।
(•) अब आपको यहां पर नीचे create लिखा हुआ दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। जैसे ही आप क्लिक करोगे आपको फोन में पासवर्ड लॉक काम करना चालू कर देगा।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने जियो फोन (jio phone) में पासवर्ड को लगा सकते हैं। और अपनी पर्सनल जानकारियों को सुरक्षित रख सकते हैं। ताकि आपको कभी किसी प्रॉब्लम का सामना ना करना पड़े। दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी।
Conclusion -
दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट में jio phone में पासवर्ड कैसे लगाया जाता है। इसके बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आपको इस पोस्ट में कुछ dout's लगे तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
हमारी पोस्ट jio phone में पासवर्ड कैसे लगाएं हिंदी में अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp group, Facebook our Social Media Sites पर शेयर करें।
अभी के लिए बस इतना ही मिलते हैं, अगली पोस्ट में और नई जानकारी के साथ।
Of course, our members are by no means obligated to make use of any of their free spins promotions until they need to. Whether you're a casino games veteran or a freshly signed-up 점보카지노 participant, have the ability to|you presumably can} take advantage of|benefit from|reap the benefits of} some common incentives on our website. Here at Betiton™ Casino, we are delighted to have individuals on board, and in return, we at all times give somewhat one thing again. You can have enjoyable taking part in} all of your favourite games on your cell system.
ReplyDelete