AD

रन कमांड (Run Command) शॉर्टकट कीज in hindi.

ADvk

हेलो दोस्तों तो कैसे हैं, आप लोग। हमारे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। दोस्तों यदि आप कंप्यूटर का उपयोग करते हैं, तो आपने अपने कंप्यूटर में Windows Run Command का use तो जरूर किया होगा।  रन कमांड विंडोज का बहुत ही अच्छा फीचर होता है। यह windows 95 में जोड़ा गया था। इसके बाद से आज तक यह हर वर्जन में रन कमांड बॉक्स दिया जाता है।

Microsoft windows और Unix जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी भी सेटिंग या प्रोग्राम को ओपन करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन होते हैं। आप किसी भी फाइल या फोल्डर में जाकर उसे यूज कर सकते हैं। या ओपन कर सकते हैं। किंतु कुछ डॉक्यूमेंट ऐसे होते हैं, जिनके बारे में हमें पता नहीं होता है। तब हमें ऐसी स्थिति में Run Command का उपयोग करना होता है।

दोस्तों अगर आप भी windows run command के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं, तो आप हमारे साथ अंत तक बने रहे। हम आपको Run Command से संबंधित शॉर्टकट कीज के बारे में जानकारी देने वाले हैं। तो चलिए अब बिना देर किए हैं।


Run Command क्या हैं। (what is Run Command in hindi).

यह windows का एक बहुत ही शानदार फीचर होता है। जिसका उपयोग करके हम windows की अलग-अलग प्रकार के Apps और Setting मैं आसानी से पहुंच सकते हैं। यह Run Command सबसे पहले windows 95 में जोड़ा गया था। तथा उसके बाद यह विंडोज के और भी वर्जन जैसे विंडोज 98, विंडोज 10, विंडोज 8, विंडोज 7 में आया। रन कमांड की सहायता से हम किसी भी प्रोग्राम, टूल्स, कंट्रोल पैनल या फोल्डर को आसानी से ओपन कर सकते हैं। जैसे windows टाइप करने पर ms word, excel टाइप करने पर ms excel और CMD टाइप करने पर Command Prompt विंडो खुल जाती है।


"अगर हम आसान शब्दों में कहें तो Run Command की सहायता से केवल कुछ ही स्टेप्स में हम विंडोज के किसी भी setting और apps को एक्सेस कर सकते हैं।" यह Run Command हमें files, program, folder, setting में सीधे पहुंचा देता है। जिससे हमारे समय की बचत भी होती है। और हमें ज्यादा परेशान भी नहीं होना पड़ता है।


Run Command Box कैसे open करे। (How to open the Run dialog box).

रन कमांड शॉर्टकट को रन करने के लिए हमे Run dialog box को open करना होता है। इसे ओपन करने के लिए हम आपको यहां नीचे कुछ steps बता रहे है। जिनका use करके आप आसानी से Run Box को ओपन कर सकते है। 

Step 1

(1) सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर पर windows+R key's दबाएं।

(2) जैसे ही आप दबाएंगे आपके सामने Run Box ओपन हो जाएगा। 

Step 2

(1) सबसे पहले आप start बटन पर क्लिक करे। 

(2) अब आप All Program पर क्लिक करें।

(3) अब आप Accessories वाले ऑप्शन पर क्लिक करे। 

(4) अब आप Run वाले ऑप्शन पर क्लिक करे। आपका Run Box open हो जाएगा। 


Step 3 

(1) सबसे पहले आप start बटन पर क्लिक करे। 

(2) अब आप सर्च बॉक्स में Run टाइप करके सर्च करे। 

(3) अब आप Enter दबा दे। आपका Run Box ओपन हो जाएगा। 


विंडोज़ रन कमांड शॉर्टकट कीज- (Windows Run Command shortcut keys in hindi). 


        Open Control Panel Programs -


controlcontrol panel
control desktopDisplay Properties (Personalization)
control foldersFolders Properties
control keyboardKeyboard Properties
control colorPersonalization - Color and Appearance
control mouseMouse Properties
control printersPrinters Folders
control updateWindows update
control user passwordManager Current user Account
control user password 2  Manager all user Accounts
control net connectionsNetwork Properties
control netconnectionsNetwork Connection
control admin toolsAdministrative Tools
control schedtasksScheduled Tasks
intl.cplRegional Settings
timedate.cplData and Time Properties
desk.cplDisk - Screen Resolution
mmsys.cplSound Properties
inetcpl.cplInternet Properties
sysdm.cplSystem Properties
firewall.cplWindows Firewall
wscui.cplSecurity Center
hdwwiz.cplDevice Manager         


               Oppen Application -


acrobatAdobe Acrobat
photoshopAdobe Photoshop
chromeChrome
ccleanerCcleaner
excelMicrosoft Excel
winwordMicrosoft Word
accessMicrosoft Access
powerpntMicrosoft PowerPoint
wmplayerWindows Media Player
writeWord Pad
mspaind /pbrushPaint


        

          Commonly used Windows Tools -


c:Explore C: Drive
explorerWindows Explorer
services. mscWindows Services (local)
regeditRegistry Editor
taskmgrTask Manager
msconfigSystem Configuration Utility
mstscRemote Desktop (Microsoft Terminal Services)
logoffLog Off Windows (Without Confirmation )
shutdownShuts Down Windows
cals Calculator
cmdCommand Prompt
notepadNotePad
shipping toolSnipping Tool
cleanmgrDisk Cleanup
display switchDisplay Switch
documentsOpen Documents Folder
dpiscalingDisplay
picturesOpen Picture Folder
psrProblem Steps Recorder
recdiscWindows Repair Disc
recentOpen Recent Folder
resmonResource Restore
rstruiSystem Restore
services.msc Services
timedate.cplData and Time Properties
wmplayerWindows Media Player
writeWord Pad


               Other Windows Tools -


shrpubwCreate a Shared Folder Wizard
dxdiagDirect X Troubleshooter
cleanmgrClean Manager- Disk Cleanup Utility
clipbrdClipboard Viewer
compCompare File
ftpMS - Dos FTP
oskOn Screen Keyboard
msiexecWindows Installer Details
magnifyWindows Magnifier
msinfo 32  System Information
labelVolume Serial Number For C:
fontsFonts
winverWindows Version
sndvolVolume Centrol
fsquirtBluetooth Transfer Wizard
verifierDriver Verifier Utility
sigverifFile Signature Verification Tool
joy.cplGame Controllers
mrtMalicious Software Removal Tool

Conclusion -

आज इस पोस्ट में हमने आपको Windows Run Command में यूज होने वाली shortchut keys के बारे में पूरी जानकारी दी है। में आशा करता हु की आप लोगो को Run Command शॉर्टकट कीज के बारे में अच्छे से समझ आया होगा। अगर यदि आपको अभी भी इस पोस्ट को लेकर कुछ डाउट्स है, तो आप हमे नीचे comments करके जरूर बताये।

ओर यदि आपको हमारी पोस्ट shortcut Key's of Windows Run Command हिंदी में अच्छी लगी हो, ओर आपको इससे कुछ सीखने का मिला हो तो हमे comments करके जरूर बताए।ओर इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ whatsapp group , facebook ओर अन्य social networks site's पर शेयर करे और इस जानकारी को अन्य लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे।

अभी के लिए बस इतना ही। हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।
AD

Post a Comment

Previous Post Next Post
AD