हेलो दोस्तों तो कैसे हैं, आप लोग। दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में किसी भी मोबाइल से gmail account कैसे remove करते हैं, इसके बारे में बताने वाले हैं।
आज के समय में हर कोई व्यक्ति एंड्राइड फोन का उपयोग करता है। और वह उसमें अपना gmail account बनाता है, जिसकी सहायता से वह मोबाइल में इंटरनेट का use कर पाता है। बिना gmail id के मोबाइल में इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना बहुत मुश्किल होता है। कुछ मोबाइल यूजर तो अपनी 2 या 3 से भी ज्यादा gmail id बना लेते हैं। और फिर बाद में वह जिस gamil id का उपयोग नहीं हो रहा, उसे हटाने या रिमूव करने के बारे में सोचते हैं।

दोस्तों बहुत सारे ऐसे मोबाइल यूजर्स होते हैं, जो इंटरनेट पर मोबाइल से gmail id कैसे रिमूव करें, इसके बारे में सर्च करते रहते हैं। लेकिन कभी-कभी इनको इसके बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती है। और वह परेशान हो जाते हैं। लेकिन दोस्तों आप चिंता ना करें, हम आज आपको इस पोस्ट में किसी भी मोबाइल से gamil id या account कैसे रिमूव करते हैं, इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं। दोस्तों अगर आप भी मोबाइल से कैसे gmail id रिमूव करें यह जानना चाहते हैं, तो आप हमारे साथ अंत तक बनी रहे। हम आपको यहां पर gmail id remove करने के आसान तरीकों के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए अब बिना देर किए शुरू करते हैं। लेकिन इससे पहले हम जान लेते हैं, Gmail Account क्या होता है।
Gmail Account क्या होता है?
दोस्तो जब हम कोई सा नया मोबाइल लेते हैं, तब हमें उसमें gmail id या account बनाना होती है। जिसकी सहायता से हम मोबाइल पर इंटरनेट का उपयोग कर पाते हैं। हमें कंप्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट पर इंटरनेट चलाने के लिए भी gmail id या account की आवश्यकता होती है। अगर हमें play store से कोई सा App इंस्टॉल करना होता है, तो उसके लिए भी हमें gmail account की आवश्यकता होती है। बिना gmail id के कोई सा भी सॉफ्टवेयर हमारे मोबाइल में open या install नहीं होगा। हमें कोई भी mail किसी भी व्यक्ति को भेजना हो, या फिर उसके द्वारा भेजा गया mail reaceve करना हो, तो इसके लिए भी gmail id की आवश्यकता होती है। दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं, तो फिर आपको gmail id के बारे में पता ही होगा। इसका क्या महत्व है।
अगर हम आम शब्दों में कहे तो बिना gmail account के मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट पर इंटरनेट का उपयोग नहीं कर सकते हैं। इसलिए हमें अपने मोबाइल और कंप्यूटर में gmail id या account को install करके रखना होता है। अब तो आप जान ही गए gmail account क्या होता है।
Gmail I'D और Google Account में क्या अंतर है।
Gmail Account और Google Account दोनों एक ही होता है। दोनों में कोई अंतर नहीं होता है। मान ले हमें किसी मोबाइल डिवाइस से google account रिमूव या डिलीट करना होता है, तो यह जान लेना चाहिए कि जिस गूगल अकाउंट को हम हटाना चाहते हैं, उसी ID से gmail account भी login होता है। गूगल अकाउंट को जैसे ही हम अपने मोबाइल, कंप्यूटर, टेबलेट या लैपटॉप से हटाएंगे तो उसी समय हमारा gmail account भी डिवाइस से remove हो जाएगा या हट जाएगा। जिसका मतलब होता है, कि gmail account और google account दोनों एक ही होता है। गूगल अकाउंट को gmail में login करते हैं, तो वह gmail account या gmail id कहलाता है।
Gmail Account मोबाइल से क्यों Remove करें?
दोस्तों मान ले आपने कोई नया फोन लिया है। और आप उसमें gmail id का उपयोग कर रहे हैं। फिर यदि आप कुछ समय बाद अपने मोबाइल को सेल (sell) करना चाहते हैं, तो ऐसी सिचुएशन में आपको अपना gmail account उस मोबाइल से रिमूव करना होता है। अगर आप अपना gmail id रिमूव नहीं करेंगे तो आपने जिसे मोबाइल सेल किया है, वह आपके gmail account का गलत उपयोग कर सकता है। वह किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम को अंजाम दे सकता है। वह हमारी पर्सनल जानकारियों को चुरा सकता है। जैसे ही वह हमारी gmail id पर क्लिक करेगा तो उसे बहुत सारी जानकारियां मिल जाएगी। जिसका वह गलत उपयोग भी कर सकता है। इसलिए जब हम मोबाइल को सेल करते हैं, तो हमें हमारा gmail account मोबाइल से हटा देना चाहिए। इसके अलावा दोस्तों कई बार हम एक से ज्यादा gmail id बना लेते हैं, जिनका हम कोई भी use नहीं करते हैं। इसलिए ऐसी स्थिति में हमें यहां पर केवल वही gmail account को sign in करना चाहिए जिसका हम उपयोग कर रहे हैं। बाकी के अकाउंट को रिमूव कर देना चाहिए।
Mobile से Gmail Account कैसे रिमूव करे।
मोबाइल से gmail id या account रिमूव करना बहुत आसान है। हम आपको यहां पर दो तरीके बताने वाले हैं। जिसकी सहायता से आप आसानी से gmail account को रिमूव कर सकते हैं।
Method 1
(1) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की setting में जाना है। या इसे ओपन करना है।
(2) अब यहां पर आपको Accounts & Sync वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
(3) अब आपको यहां पर धीरे-धीरे नीचे जाना है। और यहां पर Google Sync का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
(4) अब यहां पर आपके मोबाइल में जितने भी gmail account है, वह सब दिखाई देंगे। आपको यहां पर उस gmail account पर क्लिक करना है, जिसे आप हटाना चाहते हैं।
(5) यहां पर आपकी gmail id कौन-कौन से App पर वर्क कर रही है, वह सब आपको यहां पर दिखाई देंगे। जैसे- calendar, contacts, drive, gmail, google play movies & TV, people details आदि। आपको यहां पर इन किसी पर भी क्लिक नहीं करना है। आपको यहां नीचे more वाला ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है।
(6) अब यहां पर आपके सामने Sync now और Remove account दो ऑप्शन ओपन होंगे, तो आपको यहां पर remove account पर क्लिक करना है।
(7) जैसे ही आप remove account पर क्लिक करते हैं, तो आपको कन्फर्मेशन के लिए दोबारा remove account का पूछा जायेगा तो आप क्लिक कर दें।
(8) अब अगर आपको यहां पर ok पूछा जाए, तो आप OK पर क्लिक कर दें। जैसे ही आप ok पर क्लिक करोगे तो आपका gmail account रिमूव हो जाएगा। और अगर ok का नहीं पूछा जाए तो कोई बात नहीं।
(9) अब हमें यहां पर किसी भी प्रकार का नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा। इसलिए हम बाहर आकर देख सकते हैं कि हमारा gmail account रिमूव हो गया है।
Method 2
(1) सबसे पहले हमें अपने मोबाइल में gmail वाले app को ओपन करना है।
(2) उसके बाद हमें यहां पर left side में 3 लाइन पर क्लिक करना है। जिससे आपकी gmail id दिखाई देगी। अगर आपको अब भी अपनी gmail id दिखाई नहीं दे रही है, तो फिर आप Right side मैं gmail id का icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
(3) अब आपको यहां पर manage accounts on this device वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
(4) यहां पर आपको Google Sync वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
(5) इसके बाद यहां पर वह सब gmail आ जाएंगे जो आपको मोबाइल में लॉगिन है। आपको यहां पर उस gmail account पर क्लिक करना है, जिसे आप remove करना चाहते हैं।
(6) अब आपको यहां पर वह सारे App दिखाई देंगे, जो आपकी gmail id मैं वर्क कर रहे हैं। आपको यहां पर नीचे 3 बिंदु वाला more ऑप्शन पर क्लिक करना है।
(7) अगर आपको यहां पर आपके मोबाइल में more का ऑप्शन नहीं दिख रहा है, तो आप Right side में 2 dot's बिंदु दिखाई दे तो इन पर क्लिक करना है।
(8) अब जैसे ही आप क्लिक करोगे आपके सामने यहां पर Sync now और Remove account का ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर remove account पर क्लिक करें।
(9) अब यहां पर आपको एक मैसेज दिखाई देगा, जिसमें लिखा होगा कि जैसे ही आप gmail id remove करोगे तो उस gmail id का डाटा जैसे- message, contacts, और अन्य
डाटा भी रिमूव हो जाएगा। अब आप यहां पर
remove account पर क्लिक कर दें।
(10) अब अगर आपको यहां पर ok का पूछा जाए तो आप ok पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही आपका account remove हो जाएगा। यहां पर आपको कोई भी नोटिफिकेशन show नहीं होगी। आप बाहर आकर देख सकते हैं, आपका gmail account रिमूव हो गया होगा।
दोस्तों आप इस तरह से अपने मोबाइल से gmail account को रिमूव कर सकते हो, और आपको ज्यादा परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
Conclusion -
हमने आपको आज मोबाइल से gmail account कैसे remove करे। इसकी पूरी जानकारी दी है। मुझे उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। और अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी में कुछ dout's लगे तो हमें आप कमेंट करके जरूर बताएं।
और अगर आपको हमारी पोस्ट gmail account कैसे remove किया जाता है। हिंदी में अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp group, Facebook और Social Media Site's शेयर करें। और इस जानकारी को दूसरे लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करेंं।
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।