AD

कंप्यूटर से delete हुआ डाटा कैसे recover करे। in hindi.

ADvk

हेलो दोस्तों तो कैसे हैं आप लोग। हमारी पोस्ट में आपका स्वागत है। आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं, कंप्यूटर और लैपटॉप में कोई भी file, data, document डिलीट होने पर कैसे रिकवर ( recover) किया जाता है। जैसा कि हम सब जानते हैं, हमारे कंप्यूटर में कई important डाटा जैसे- डॉक्यूमेंट, इमेज, वीडियो फाइल आदि स्टोर होते हैं, जो हमारे लिए बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट होते हैं। लेकिन कई बार गलती से हमसे यह डाटा डिलीट हो जाता है। जिसकी वजह से हमें बहुत ज्यादा नुकसान होता है। लेकिन दोस्तों आपको यह बात पता होनी चाहिए, कि अगर हमने गलती से किसी भी डाटा या इंपॉर्टेंट फाइल को डिलीट कर दिया है, तो वह डिलीट तो हो जाएगी लेकिन कंप्यूटर से सीधे डिलीट नहीं होती है। 

ऐसे में वह डाटा या फाइल हैं Recycle Bin में चला जाता है। और हम यहां पर Recycle Bin में जाकर उस फाइल या डाटा को हमारे कंप्यूटर में वापस रिकवर कर सकते हैं। दोस्तों हमें सबसे ज्यादा प्रॉब्लम तब होती है, जब हम गलती से Shift+Del बटन दबाकर उस डॉक्यूमेंट को permanent डिलीट कर देते हैं। और इस situation में हम उस डाटा या फाइल को दोबारा अपने कंप्यूटर में स्टोर Recover नहीं कर सकते है। और फिर हमें बहुत ज्यादा नुकसान सहना पड़ता है। लेकिन आपको यहां पर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अगर हमसे गलती से भी Shift+Del बटन दब जाए तो भी कोई बात नहीं। हमारे पास ऐसे बहुत सारे ऑप्शन होते हैं, जिनकी सहायता से हम Shift+Del के द्वारा डिलीट हुई फाइल, डाटा को दोबारा रिकवर कर सकते हैं। हम आपको यहां पर कुछ ऐसे ही सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी देंगे। जिसकी सहायता से आप डिलीट हुई फाइल या डाटा को वापस रिकवर कर सकते हैं। 

इसके लिए आप हमारे द्वारा बताए जा रहे स्टेप को फॉलो करें। लेकिन दोस्तों आपको हमेशा यह बात पता होनी चाहिए, कि अगर हमने कंप्यूटर में लैपटॉप में गलती से किसी फाइल, डॉक्यूमेंट या डाटा को डिलीट किया है तो वह डिलीट तो हो जाएगी, लेकिन कंप्यूटर से सीधे डिलीट नहीं होती है। तो चलिए अब बिना देर किए शुरू करते हैं। 


Computer और Laptop से delete हुई फाइल को दोबारा कैसे Recover करे -

दोस्तों अगर हमारे कंप्यूटर से कोई फाइल डिलीट भी होती है, तो हम उसे दोबारा स्टोर यां रिकवर कर सकते हैं। लेकिन अगर हमने फाइल या डाटा को permanent डिलीट किया है, तो हमें उस डाटा को दोबारा लाने के लिए Recovery Software का उपयोग करना पड़ता है। 

इंटरनेट पर डाटा को रिकवर करने के बहुत सारे सॉफ्टवेयर मौजूद है। हम इन सॉफ्टवेयर में से किसी का भी उपयोग कर के डाटा को रिकवर कर सकते हैं। जैसे- Recuva/ i care Data Recovery/ Power Data  Recovery/ Stellar Data Recovery/ Ease Data Recovery/ Wonder Share Data Recovery आदि। हम इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करके किसी भी डिलीट हुए डाटा को रिकवर कर सकते हैं। 

सिर्फ delete हुई फाइल, डाटा को कैसे recover करे -

अगर आपने किसी फाइल या डाटा को केवल डिलीट ही किया है, तो वह फाइल अभी भी आपके कंप्यूटर में मौजूद है, या स्टोर है। इसे रिकवर करने के लिए आप नीचे बताए जा रहे स्टेप को फॉलो करें। 

Step 1- सबसे पहले अपने कंप्यूटर के Recycle Bin में जाएं। 

Step 2- उसके बाद उस फाइल, डाटा या डॉक्यूमेंट को सर्च करें, जिसे आपने डिलीट किया था। आपको वह फाइल और डाटा यहां पर आसानी से मिल जाएगा। 

Step 3- अब अगर आपको वह फाइल मिल जाए तो उस फाइल पर Right click करें। और फिर Restore वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Step 4- Restore पर क्लिक करने के बाद आप की फाइल दोबारा उस जगह पर आ जाएगी, जहां से आपने उसे डिलीट किया था

Backup की सहायता से - 

अगर दोस्तों आप अपना पुरा work लैपटॉप या कंप्यूटर पर ही करते हैं, तो फिर आपको back up के बारे में पता होगा ही। अगर आपको बार-बार हर इंपॉर्टेंट फाइल या डॉक्यूमेंट का back up लेने की आदत है, तो फिर आपको टेंशन करने की कोई जरूरत नहीं है। आपको बस केवल इतना करना है, कि आपको अपने कंप्यूटर के back up फोल्डर में जाना है, और यहां पर जाकर देखना है कि डिलीट फाइल का back up recover किया जा सकता है, या नहीं। अगर उसका back up लिया जा सकता है, तो आप वहां से उसे डिलीट फाइल का back up लेकर दोबारा उस फाइल को रिकवर कर सकते हैं। 

Windows Restore की सहायता से -

आप इस fearure की सहायता से भी अपनी डिलीट की गई फाइल को दोबारा रिकवर कर सकते हैं। अगर आपने उस फाइल को permanent डिलीट ना किया हो। यह वाली मेथड ज्यादा कारगर तो साबित नहीं होती है, लेकिन फिर भी आप डिलीट हुई फाइल को दोबारा लाने के लिए इसका उपयोग करके कोशिश जरूर कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे बताए जा रहे स्टेप को फॉलो करें। 

Step 1- सबसे पहले आप जिस किसी भी फोल्डर को दोबारा recover करने चाहते है, उस पर right click कीजिये। 

Step 2- अब आपको Restore Previoysb Versions पर click करना है। 

Step 3- अब आप delete फाइल को पिछले version मे save करने का option देखेंगे। 

Step 4- अब अगर आप यहाँ पर Windows back up का use कर रहे है तो आपको delete files का मौजूद version मिल जायेगा। और अगर आप window back up का उपयोग नहीं करते है, तो फिर आपको delete files का उपलब्ध version नहीं मिल पायेगा। 

अगर आपको right click करने पर Restore Previous Version का विकल्प नहीं मिले तो आप यह दूसरी method का उपयोग कर सकते है।

इसके लिए आप नीचे बताये जा रहे step को follow करे। 

Step 1- सबसे पहले आपको my computer पर राइट क्लिक करना है। 

Step 2- उसके बाद आपको Properties पर क्लिक करना है

Step 3- अब आपको यहां पर System Protection पर क्लिक करना है। 

Step 4- अब यहां पर आपको Drives दिखाई देगी। जैसे C Drives, D Drives आदि। आपको यहां पर कोई सी एक Drive पर क्लिक करना है और Configure पर क्लिक करना है। 

Step 5- अब आपको यहां पर Restore System Setting and Previous Versions Of Files पर क्लिक करना है। और ok पर क्लिक करना है। 

Step 6- जैसे ही आप ok पर क्लिक करोगे आपको किसी भी फाइल को रिकवर करने का ऑप्शन मिल जाएगा। आप यहां से डिलीट हुई फाइल, डाटा, डॉक्यूमेंट को रिकवर कर सकते हैं। 

Software की सहायता से Permanently Delete file, data को कैसे Recover करे -

Permanently फाइल को रिकवर करना थोड़ा मुश्किल काम है। क्योंकि इसके लिए आपको रिकवर सॉफ्टवेयर की सहायता लेना होगी। यहां पर आप Recuva Software का उपयोग कर सकते हैं। 

Step 1- सबसे पहले आपको Recuva Software को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड होने के बाद इसे install कर ले। 

Step 2- डिलीट हुई फाइल को रिकवर करने के लिए Desktop पर Recuva Software के icon पर क्लिक करे। और फिर Recuva Wizard और Next पर क्लिक करें। 

Step 3- अब आपको फाइल type choose करने को कहा जाएगा। आप कौन सी फाइल, डाटा, डॉक्यूमेंट रिकवर करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट कर ले। 

Step 4- Ab apko location ke bare me pucha jayega. jaha se apki file delete hui thi. agar apko location pata hai to vah dale. nhi to ap IAm Not Sure par click kar de. our fir Next par click kare. 

अब आपको लोकेशन के बारे में पूछा जाएगा। जहां से आपकी फाइल डिलीट हुई थी। अगर आपको लोकेशन पता है, तो वह डाले, नहीं तो आप I Am Not Sure पर क्लिक कर दे। और फिर Next पर क्लिक करें। 

Step 5- यह पुरी प्रोसेस होने के बाद सॉफ्टवेयर आपकी फाइल show कर देगा। जिसे आप Recover  पर क्लिक करके किसी दूसरी Drive में सेव कर सकते हैं। 

तो दोस्तों यह थे, कुछ तरीके जिनकी सहायता से आप किसी भी डिलीट की गई फाइल, डॉक्यूमेंट, डाटा को दोबारा रिकवर कर सकते हैं। 

Conclusion -

हमने आपको आज कंप्यूटर और लैपटॉप से डिलीट की गई फाइल को कैसे रिकवर किया जाता है। इसकी पूरी जानकारी दी है। मुझे उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। और अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी में कुछ dout's लगे तो हमें आप कमेंट करके जरूर बताएं। 

और अगर आपको हमारी पोस्ट कंप्यूटर और लैपटॉप में डाटा कैसे रिकवर करें। हिंदी में अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp group, Facebook our Social Media Site's शेयर करें। और इस जानकारी को दूसरे लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करेंं। 

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो। 

AD

Post a Comment

Previous Post Next Post
AD